8 हिंदी दूर्वा

गुड़िया

कुंवरनारायण

मेले से लाया हूँ इसको
छोटी सी प्यारी गुड़िया
बेच रही थी इसे भीड़ में बैठी नुक्कड़ पर बुढ़िया

इसकवितामेंखिलौनोंकेप्रतिएकबच्चेकेस्नेहऔरउसकीभावनाकोदिखायागयाहै।बच्चाकहताहैकिवहमेलेसेएकछोटीसीप्यारीसीगुड़ियालायाजिसेमेलेमेंनुक्कड़परबैठकरएकबूढ़ीऔरतबेचरहीथी।



मोल भाव करके लाया हूँ
ठोक बजाकर देख लिया
आँखें खोल मूँद सकती है
यह कहती है पिया पिया

बच्चेनेअपनीउम्रकेहिसाबसेगुड़ियाखरीदतेसमयमोलभावभीकियाहैऔरगुड़ियाकीपूरीजाँचपड़तालभीकीहै।गुड़ियाआँखेंझपकासकतीहैऔरपिया——पियाबोलसकतीहै।

आपचाहेकोईबड़ासामानखरीदेंयाछोटा,आपपूरीतरहआश्वस्तहोनेकेबादहीउसेलेतेहैं।हमारीयेस्वाभाविकआदतहोतीहैकिहमकमसेकमदामोंमेंअच्छीसेअच्छीचीजलेनाचाहतेहैं।

जड़ी सितारों से इसकी है
चुनरी लाल रंग वाली
बड़ी भली है इसकी आँखेंमतवाली काली काली

यहाँपरगुड़ियाकीरूपरेखाकावर्णनकियागयाहै।गुड़िया की चुनरी सितारों से जड़ी है।उसकी काली मतवाली आँखें बड़ी सुंदर लग रही हैं।

ऊपर से है बड़ी सलोनी
अंदर गुदड़ी है तो क्या?
ओ गुड़िया तू इस पल मेरे
शिशुमन पर विजयी माया।

बच्चेकोपताहैकिगुड़ियाबेकारकीचीजोंसेबनीहैलेकिनफिरभीवहगुड़ियाकीसुंदरतासेप्रभावितहै।किसीभीनयेखिलौनेकीतरहगुड़ियानेबच्चेकामनजीतलियाहै।

रखूँगा मैं तुझे खिलौनों
की अपनी अलमारी में
कागज के फूलों की नन्ही
रंगारंग फुलवारी में
नए-नए कपड़े गहनों से
तुझको रोज सजाऊंगा
खेल खिलौनों की दुनिया में
तुझको परी बनाऊँगा।

इनपंक्तियोंमेंबच्चागुड़ियाकेसाजसंभालकीयोजनाबनारहाहै।वह इसे अपनी खिलौनों की अलमारी में रखेगा।उसनेअलमारीमेंकागजकेरंगीनफूलोंकीफुलवारीभीबनारखीहै।वहरोजनयेकपड़ोंऔरगहनोंसेगुड़ियाकोसजानाचाहताहै।वहगुड़ियाकोअपनीखिलौनोंकीदुनियाकीपरीबनानाचाहताहै।




Baidu
map