अजीबस्वागत
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
बलदेव जितनी तेजी से हो सकता था गाँव की ओर भागा।बीच——बीचमेंवहपलटकरयहदेखनेकीकोशिशभीकरताथाकिकहींमोगलीकिसीराक्षसमेंतोनहींबदलगया।जबवहगाँवपहुँचातोउसनेसबकोउसअजीबोगरीबघटनाकोऐसेपेशकियाजैसेकोईजबरदस्तजादूटोनाहुआहो।उसकी बात सुनकर मुखिया बड़ा गंभीर हो गया।
काम खत्म होने पर मोगली ने कहा,हमेंइसेयहींछिपादेनाचाहियेऔरभैंसोंकोघरपहुँचादेनाचाहिए।अकेला, इन्हें हाँकने में मेरी मदद करो।
मवेशियोंकाझुण्डशामकेधुँधलकेमेंगाँवकीओरलौटचला।जब वे गाँव के पास पहुँचे तब तक दीये जलने लगे थे।चारोंओरसेघंटियाँबजनेऔरशंखकेफूँकेजानेकीआवाजआरहीथी।आधेसेज्यादागाँवगेटकेपासउसकाइंतजारकररहाथा।मोगलीनेसोचा,“लगताहैकियेमुझेइसलिएदेखनेआयेहैंकिमैंनेशेरखानकोमाराहै।”लेकिनपासपहुँचतेहीउसपरतोपत्थरोंकीबरसातहोनेलगी।गाँववाले चिल्ला रहे थे,“मारो!”मारो!ये काला जादू जानता है।भेड़िये का बच्चा!जंगल का शैतान! भाग जाओ, दोबारा कभी मत आना। पुजारी तुम्हें मंत्र से भेड़िया बना देगा। बलदेव, गोली मार दो इसे।“
बलदेव की दुनाली से एक गोली चलने की आवाज आई।साथ ही किसी भैंस के कराहने की आवाज आई।
गाँववाले फिर चिल्लाये,अरे बाप रे, फिर से जादू।यह तो गोलियों की दिशा भी बदल देता है।बलदेव, ये तो तुम्हारी भैंस थी।
मोगली को कुछ समझ में नहीं रहा था।पत्थरों की बरसात और तेज हो चुकी थी।मोगली सोच रहा था,ये क्या हो रहा है?
अकेला शांत बैठा था।उसनेकहा,तुम्हारेयेनयेसंबंधीहमारेझुण्डकीतरहतोबिल्कुलभीनहींहैं।मुझेतोलगताहैकियेतुम्हारीजानलेनाचाहतेहैं।
पुजारीअपनेहाथमेंतुलसीकीडाललेकरहिलारहाथाऔरजोर——जोरसेबोलरहाथा,भाग जाओ, भेड़िये के बच्चे।
अरेनहीं,पिछलीबारऐसामेरेसाथइसलियेहुआकिमैंएकइंसानहूँ।इसबारयेइसलियेहोरहाहैकिमैंएकभेड़ियाहूँ।अकेला, चलो यहाँ से।
इसबीचमेसुआवहाँदौड़तीहुईआईऔरविलापकरनेलगी,मेरेबच्चे!येकहतेहैंकितुमजादूजानतेहोजिससेतुमअपनीमर्जीसेरूपबदलसकतेहो।मैं नहीं मानती।लेकिनयहाँसेचलेजाओ,नहींतोयेतुम्हेंमारडालेंगे।बलदेवकहताहैकितुमकालाजादूकरतेहो,लेकिनमैंजानतीहूँकितुमनेतोनत्थूकीमौतकाबदलालियाहै।
भीड़ में से एक साथ कई आवाजें आईं,लौट जाओ मेसुआ।लौट जाओ, नहीं तो हम तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे।
तभी एक पत्थर मोगली के मुँह पर आकर लगा।मोगलीकेमुँहसेएकभयानकसीहँसीनिकलीऔरउसनेकहा,लौट जाओ मेसुआ।येइसतरहकेबेसिरपैरकेकिस्सेअक्सरउसबरगदकेपेड़केनीचेबैठकरसुनायाकरतेहैं।मुझेखुशीहैकिमैंनेतुम्हारेबेटेकीमौतकाबदलालेलियाहै।जल्दी से अंदर जाओ।मेरे मवेशी तो इनके पत्थर से भी तेज चलेंगे।अलविदामेसुआ।
इसके बाद मोगली चिल्लाया,अकेला, इस बार तेजी से मवेशियों को लाओ।