जंगल बुक पार्ट 1:
मोगली का बचपन

बघीराआया

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

तभी उन सबके बीच एक काली सी छाया कौंधी।ये बघीरा नाम का काला तेंदुआ था।बघीराकाशरीरस्याहीकीतरहकालाथालेकिनकुछखासकिस्मकीरोशनीमेंउसकेशरीरकेचित्तीदारधब्बेऐसेलगतेथेजैसेरेशमीकपड़ेपरपानीकीबूंदेंचमकतीहों।बघीरा को हर कोई जानता था।कोईभीउसकेरास्तेमेंआनेसेबचताथाक्योंकिवहतबाकीकीतरहधूर्त,जंगलीभैंसेकीतरहहिम्मतवालाऔरकिसीमदमस्तहाथीकीतरहखतरनाकथा।लेकिनउसकीआवाजशहदसेभीमीठीऔरउसकीत्वचारेशमसेभीमुलायमथी।

बघीरा ने कहा,हेआजादभेड़ियोंकेसरदार,वैसेतोमुझेतुम्हारीबातोंमेंदखलनहींदेनाचाहिएलेकिनमैंकुछकहनाचाहताहूँ।जंगलकाकानूनकहताहैकिजबकिसीशावकपरअधिकारकीबातआतीहैतोउसकीजिंदगीकेलिएकोईकीमतअदाकीजासकतीहै।उसकीमतकोकौनचुकाएगाइसपरभीकानूनकेहिसाबसेकोईप्रतिबंधनहींहै।कोई भी जानवर चाहे तो उसकी कीमत दे सकता है।

युवाभेड़िएजोहमेशाकुछज्यादाहीअधीररहतेथेएकहीसुरमेंबोलउठे,बघीरा सही कह रहा है।इस शावक को खरीदा जा सकता है।ऐसा कानून में है।

बघीरा ने कहा,चूंकिमुझेबोलनेकाअधिकारनहींहैइसलिएमैंयहाँसेजारहाहूँ।

तभी कई भेड़ियों की आवाजें एक साथ आईं,कोई बात नहीं, बोलो।

बघीरा ने कहा,किसी निहत्थे शावक को मारना शर्म की बात है।सोचो,जबवहबड़ाहोगातोशायदवहतुम्हारेलिएअच्छाशिकारसाबितहोगा।बलू ने पहले ही इसपर उचित कहा है।मैंइसकेबदलेमेंएकताजामाराहुआहृष्टपुष्टभैंसादेनेकोतैयारहूँ।उसेमैंनेअभी——अभीमाराहैऔरपहाड़ीकेपीछेरखाहै।तबतोतुमआसानीसेइसबच्चेकोअपनेदलमेंरखपाओगे।

सभी भेड़ियों में मंत्रणा शुरु हो गई,सहीकहा।अरे यह तो सर्दी की बारिश से ही मर जाएगा।तेज धूप इसे जला देगी।यह तो हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकता।इसे दल में शामिल कर लेना चाहिए।बघीरा, जाओ भैंसे को ले आओ।तभी अकेला की गंभीर वाणी गूँजी,मेरे साथी भेड़ियो, मजे करो।

मोगली इन सब बातों से बेखबर था।वह तो कंकड़ों के साथ खेलने में व्यस्त था।इसबीचकईभेड़ियेआएहोंगेऔरउसेसूंघकरचलेगएहोंगे।आखिरमेंसभीभेड़िएताजामारेगएभैंसेकोखोजनेपहाड़ीकेपीछेचलेगए।वहाँपरअबकेवलअकेला,बघीरा,बलूऔरमोगलीकानयापरिवाररहगयाथा।दूरकहींसेरातकेअंधेरेकोचीरतीहुईशेरखानकीदहाड़सुनाईदेरहीथी;जैसे वह मोगली को ना पाने का शोक मना रहा था।

बघीरा ने मखौल के अंदाज में कहा,जी भर कर जश्न मना लो।क्यापताजबयहबच्चाबड़ाहोगातोतुम्हेंअपनीउंगलियोंपरनचाएगा।मुझे इंसानों के बारे में बहुत कुछ पता है।

अकेला ने कहा,तुमने बहुत अच्छे तरीके से हमारी मदद की।आदमी बड़े बुद्धिमान होते हैं।यह जब बड़ा होगा तो हमारी ताकत ही बनेगा।

बघीरा ने कहा,हाँ अब तुम भी बूढ़े हो रहे हो।एकनएकदिनतुम्हारेदलकोनएसरदारकीजरूरतपड़ेगी।

अकेला ने कोई जवाब नहीं दिया।वहउसनियतिकेबारेमेंसोचनेलगाजबकोईसरदारबूढ़ाऔरकमजोरहोजाताहै।एकऐसासमयभीआताहैजबउसकेअपनेहीदलकेभेड़िएउसेमारडालतेहैंताकिएकनयासरदारदलकीकमानसंभालसके।यही जंगल का कानून है जो सदियों से चलता रहा है।कोई भी इसे बदल नहीं सकता।

इसेलेजाओऔरइसेपूरीतरहसेप्रशिक्षणदेकरएककाबिलभेड़ियाबनादो।भेड़िए के पिता ने कहा।

इसप्रकारसेबलूकीसलाहऔरएकमरेहुएभैंसेकीबदौलतमोगलीसियोनीकेभेड़ियोंकेदलकाएकअभिन्नअंगहोगया।

半岛公司背景

Baidu
map