बूढ़े अजगर का गुस्सा
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
ऐसाकहाजाताहैकिएकसाँप,खासकरकेकाजैसाएकबूढ़ाअजगरशायदहीकभीअपनागुस्साजाहिरकरताहै।लेकिनबघीराऔरबलूकोअजगरकेनथुनोंकाफूलनासाफ——साफदिखरहाथा।
का ने गंभीर वाणी में कहा,लगता है, बंदर लोग यहाँ से चले गये हैं।आजजबमैंयहाँधूपसेंकनेआयातोउन्हेंऊपरपेड़ोंपरधमाचौकड़ीकरतेहुएदेखाथा।
ऐसापहलीबारहुआथाकिकोईजंगलीप्राणीबंदरोंमेंअपनीरुचिजाहिरकररहाथा।इसलिए बलू थोड़ा पशोपेश में बोला,हमलोग बंदरों का ही पीछा कर रहे हैं।
का की जिज्ञासा बढ़ गई थी।उसने बड़ी शालीनता से पूछा,तुमदोनोंतोअपनेजंगलमेंबड़ेरसूखवालेहोऔरतुमलोगबंदरोंकीखोजमेंनिकलेहो।जरूर कोई बड़ी बात होगी।
बलू ने जवाब दिया,सही कह रहे हो।मैंतोबससियोनीकेजंगलकेकानूनकाएकमामूलीसाप्रोफेसरहूँऔरबघीराभीमेरेसाथहै।
ऐसीहालतमेंबघीराकोघुमाफिराकरबातकरनापसंदनहींथा।वह सीधे मुद्दे पर आया और बोला,बात बड़ी गंभीर है।येबंदरलोग,जोहमेशाकुछनकुछगड़बड़करतेरहतेहैं,इन्होंनेइंसानकेबच्चेकोअगवाकरलियाहै।वह बच्चा हमारा है।तुमने शायद उसके बारे में सुना होगा।
हाँइक्कीसाहीनेमुझेबतायाथाकिभेड़ियोंकेझुण्डमेंएकआदमीकाबच्चारहताहै।लेकिनमैंनेइसपरध्याननहींदियाथाक्योंकिइक्कीतोडींगेमारनेकेलिएमशहूरहै।वह तो हमेशा ही छोटी बातों को बढ़ा चढ़ाकर कहता है।
बलू ने कहा,लेकिन यह सच है।उसकेजैसाइंसानकाबच्चातोमैंनेआजतकनहींदेखा।वह बड़ा ही तेज और बहादुर है।उसे मैंने ट्रेन किया है।एक दिन पूरे जंगल में वह मेरा नाम रौशन करेगा।हम दोनों उसे बहुत चाहते हैं का।
का अपना सिर इधर उधर हिलाने लगा और बोला,च्च!च्च!मैंने भी कभी किसीसे प्यार किया था।मैंफुर्सतमिलनेपरतुम्हेंलम्बीकहानीसुनासकताहूँ।
बघीरा ने उसे बीच में ही टोका,इसकेलिएतोपूरीरातचाहिएऔरहमलोगोंकेपासभरपूरखानाहोनाचाहिए।अभी तो हमारे बच्चे को बंदरों से छुड़ाना है।मुझेपताहैकिपूरेजंगलमेंअगरवेकिसीसेडरतेहैंतोतुमसे।