चील से मदद
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
थोड़ीदेरकेलिएतोमोगलीबहुतडरगयाथा,फिरउसेगुस्साआरहाथा।इसकेबादवहअपनेआपकोबंदरोंकेचंगुलसेछुड़ानेकेबारेमेंसोचनेलगा।मोगली का दिमाग तेजी से काम कर रहा था।उसनेसोचाकिजितनीजल्दीहोसकेबघीराऔरबलूतकउसकासंदेशपहुँचनाचाहिए।क्योंकिबंदरलोगजितनीतेजीसेआगेबढ़रहेथे,उनसेरेसलगानामोगलीकेदोस्तोंकेलिएसंभवनहींथा।
नीचेदेखनेपरजंगलकीहरीछतकेअलावाकुछनहींदिखताथाइसलिएनीचेदेखनाबेकारथा।मोगली ने ऊपर आसमान की ओर देखा।उसे नीले आसमान में चील उड़ती हुई दिखाई पड़ी।वहबड़ीशानसेहवापरतैररहीथीऔरकिसीमरेहुएजानवरकोढ़ूँढ़रहीथी।
चीलनेदेखाकिबंदरकिसीचीजकोढ़ोतेहुएलिएजारहेथे।चीलनेकुछसौगजकागोतालगायाताकियहदेखसकेकिबंदरकोईखानेकीचीजतोनहींलेजारहे।लेकिनजबचीलनेदेखाकिबंदरतोमोगलीकोघसीटतेहुएलिएजारहेथेतोचीलकीचीत्कारनिकलगई।
मोगली चील की ओर देखकर बोल रहा था,तुम्हारा और मेरा एक ही खून है।
डालियोंकेहिलनेसेवहबच्चाचीलकीनजरोंसेछिपगयालेकिनचीलनेकलाबाजीकरतेहुएफिरसेउसेदेखनेकीकोशिशकी।
मोगली चिल्ला रहा था,मेरेरास्तेकेबारेमेंजल्दीसेजाकरबलूऔरबघीराकोबतादो।बलू जो सियोनी के झुण्ड में रहता है।बघीरा जो सभा वाली पहाड़ी पर जाया करता है।
चीलनेमोगलीकेबारेकाफीकुछसुनाथालेकिनउसेआजतकदेखानहींथा।उसनेपूछा,अपना नाम तो बताओ, मेरे भाई।
मेरा नाम मोगली है।वे मुझे इंसान का बच्चा कहते हैं।जाओ उन्हें मेरे रास्ते के बारे में बताओ।जल्दी।
मोगलीकेआखिरीशब्दसेदर्दभरीकराहनिकलीक्योंकितबबंदरउसेहवामेंजोरसेझुलारहेथे।चीलनेअपनासिरहिलायाऔरआसमानमेंइतनाऊँचाउड़गईकिअबवहएककालीबिंदुजैसीनजरआरहीथी।चील अधिकतम ऊँचाई पर उड़ रही थी।वहअपनीदूरबीनजैसीतेजनजरसेजंगलकीछतकादूर——दूरतकमुआयनाकररहीथी।इस बीच बंदर लोग तेजी से आगे बढ़ रहे थे।
चील मन ही मन में मुसकरा रही थी और सोच रही थी,वे अधिक दूर तक नहीं जा पाएंगे।बंदरकभीभीकिसीकामकोपूरानहींकरतेबल्किबीचमेंहीछोड़देतेहैं।ये हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।यदिमेरीनजरवाकईमेंतेजहैतोमुझेइनकेलियेमुसीबतहीदिखाईदेतीहै।इनकोशायदपतानहींहैकिबलूऔरबघीराउनमेसेनहींहैंजिकेवलमेमनेकाशिकारकरपातेहैं।
इसके बाद चील अपने पंख फैलाते हुए आगे उड़ चली।