जंगल बुक पार्ट 2

जादुईका

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

का से मिलो।इसके कारण ही हम ये लड़ाई लड़ पाए।का ही था कि हम सब जिंदा बच पाए।हमारीपरंपराकेअनुसारइसकाशुक्रियाअदाकरोमोगली।

मोगलीनेघूमकरदेखातोपायाकिउसविशालअजगरकासिरमोगलीकेसिरसेदोफीटऊपरलहरारहाथा।

का ने मोगली को देखकर कहा,अच्छा तो यही है वह इंसान का बच्चा।यह तो बंदरों से बिल्कुल अलग है।इसकी त्वचा पर तो एक भी रोयाँ नहीं है।सावधानरहनाबच्चे,कहींमैंभूलसेबंदरसमझकरतुम्हेंनखाजाऊँ।वोक्याहैकिजबमैंकेंचुलीबदलताहूँतोमेरीनजरथोड़ीकमजोरहोजातीहै।


丛林场景

मोगली ने जवाब दिया,मेरा और तुम्हारा एक ही खून है।आज से मेरी जिंदगी तुमपर उधार रही।यदितुमकभीभीभूखेहोगेतोमेराशिकारतुम्हाराशिकारहोगा।शुक्रिया ओ का!

का की आँखों में एक शरारती हँसी थी।उसनेकहा,शुक्रिया मेरे बच्चे।वैसेतुम्हारेजैसाछोटाबच्चाकौनसाशिकारपकड़ताहै।अगली बार जरा मुझे भी साथ ले लेना।

मैंतोअभीछोटाहूँ,इसलिएकुछनहींमारपाताहूँ।लेकिनमैंबकरियोंकोहाँककरशिकारकरनेवालोंकेपासलेआताहूँ।जब तुम्हारा जी करे तो मेरी परीक्षा ले सकते हो।मेरे इन हाथों में भी कुछ हुनर है।जबकभीतुमकिसीफंदेमेंफँसजाओतोमुझेयादकरना।उससमयमैंतुम्हारा,बघीराकाऔरबलूकाऋणउतारसकूँगा।तुमतीनोंहीमेरेबुजुर्गहो,इसलियेतुम्हेंमेराप्रणाम।

मोगलीकोइतनेअच्छेढ़ंगसेशुक्रियाअदाकरतेदेखकरबलूनेकहा,क्या बात कही है, मेरे बच्चे।का ने मोगली के कँधे पर अपना सिर फिराया और बोला,कितना निर्भीक है और कितना सभ्य है।तुम्हारे यही गुण तुम्हें बहुत दूर तक ले जाएँगे।अबयहाँसेजल्दीसेजल्दीनिकलजाओइसकेपहलेकीचाँदडूबजाए।क्योंकिदिनकेउजालेमेंयहाँपरजोदृश्यदिखेगावोतुम्हेंअच्छानहींलगेगा।

पहाड़ी के पीछे चाँद डूब रहा था।मद्धिमरोशनीमेंदीवारोंऔरबुर्जोंपरआपसमेंसिमटकरबैठेबंदरऐसेलगरहेथेजैसेबोरियाँरखीहुईहों।बलू पानी पीने के लिए टैंक में उतर गया था।इस बीच बघीरा अपनी खाल को सँवार रहा था।काउसछज्जेकेबीचोबीचगयाऔरअपनेजबड़ोंसेएकअजीबसीघंटीकीआवाजनिकाली,जिससेसभीबंदरोंकाध्यानउसकीओरगया।

का ने कहा,चाँद डूब गया है।क्या तुम्हें साफ साफ देखने के लिए और रोशनी चाहिए?

दीवारोंसेकराहनेकीऐसीआवाजआईजैसेपेड़ोंसेहोकरतेजहवाचलरहीहो,हमें दिखाई दे रहा है, ओ का।


Baidu
map