जंगल से संदेश
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
हाँसबकोईठीकहैं,सिवायउनभेड़ियोंकेजिनकोतुमनेलालफूलसेजलादियाथा।अबसुनो,शेरखानकहींदूरचलागयाहैऔरतबतकनहींलौटेगाजबतककिउसकीखालकेजख्मठीकनहींहोजाते।वह शैतान तो बुरी तरह से जल गया था।जाते——जातेउसनेकसमखाईहैकिजबवहलौटेगातोतुम्हारीअस्थियोंकोवाइनगंगामेंजरूरविसर्जितकरेगा।
अब उसकी और मेरी लड़ाई में कुछ भी हो सकता है।मैंने भी एक कसम खाई है।लेकिन तुमने वाकई अच्छी खबर दी।आज मैं नई बातें सीखते-सीखते बहुत थक चुका हूँ ।लेकिनबड़ेभाई,तुमइसीतरहसेमुझतकखबरपहुँचातेरहना।शुक्रिया।
मोगली के बड़े भाई ने कुछ चिंतित मुद्रा में कहा,तुमकहींयेतोनहींभूलजाओगेकितुमएकभेड़ियाहो吗?कहीँयेइंसानतुम्हेंयहभूलनेकोमजबूरतोनहींकरदेंगे吗?
कभीनहीं!मैंहमेशायादरखूँगाकिमैंतुमसेऔरअपनेपरिवारकेअन्यसदस्योंसेकितनाप्यारकरताहूँ।लेकिनमैंयेभीनहींभूलूँगाकिमुझेझुण्डसेकिसतरहनिकालागयाहै।
ऐसा न हो कि तुम्हें इस झुण्ड से भी निकाल दें।मेरेछोटेभाई,येयादरखनाकिइंसानतोइंसानहीहोतेहैं।उनकीबातेंतोतालाबमेंटर्रातेमेंढ़कोंकीबातोंकीतरहखोखलीहोतीहैं।जबभीमैंयहाँआऊँगा,तोउसचारागाहकेपारकेबाँसोंकेझुरमुटमेंतुम्हाराइंतजारकरूँगा।
उस बात को तीन महीने बीत गए।मोगलीकोपताहीनहींचलाकिसमयकितनीतेजीसेबीतगया।वहतोमनुष्योंकेरीतिरिवाजोंकोसीखनेमेंहीव्यस्तथा।सबसेपहलेतोउसेकमरकेपासकपड़ालपेटनासीखनापड़ा,जिससेउसेकाफीपरेशानीहोतीथी।उसकीसमझमेंहीनहींआताथाकिइंसानकपड़ेक्योंपहनतेहैं।फिरउसेरुपयोंपैसोंकाहिसाबसीखनापड़ा,जोउसकीसमझमेंबिलकुलभीनहींआताथा।उसेहलचलानाभीसीखनापड़ताथा,जिसकीउसेकोईजरूरतहीनहींलगतीथी।जंगल में तो पेड़ पौधे अपने आप उग जाते हैं।गाँवकेछोटेबच्चेचिढ़ा——चिढ़ाकरउसकाबुराहालकरदेतेथे।चूँकिउसनेजंगलकेकानूनकोसीखाथाइसलिएअपनेगुस्सेपरकाबूरखपाताथा। जंगल में यदि कोई अपना आपा खो दे तो फिर वह जिंदगी और मौत का सवाल बन जाता है। जब मोगली कोई खेल नहीं खेल पाता या पतंग नहीं उड़ा पाता था तो वे बच्चे उसका मजाक उड़ाते थे। जब वह किसी शब्द का सही से उच्चारण नहीं कर पाता तब भी वे उसका मजाक उड़ाते थे। जंगल का कानून कहता है कि किसी भी नंग धड़ंग शावक को नहीं मारना चाहिए। इसलिए मोगली उन्हें कुछ नहीं कहता था वरना वह तो उनके दो टुकड़े कर देता।
जंगलकेअन्यजानवरोंकीतुलनामेंउसेकमजोरसमझाजाताथा।लेकिनगाँवकेलोगकहतेथेकिवोबहुतशक्तिशालीहै।मोगली को खुद भी अपनी शक्तियों का अहसास नहीं था।