का की चर्चा
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
यदिउन्होंनेखेलखेलमेंउसेपेड़सेगिरानदियाहोयाफिरउससेजीभरजानेकेकारणफेंकनदियाहोतोमुझेउसबच्चेकेलिएकोईफिक्रनहींहै।वह बुद्धिमान और पारंगत है।सबसेबड़ीबातयेहैकिवहअपनीआँखोंसेहीजंगलकेजानवरोंमेंडरभरदेताहै।लेकिनसबसेखतरनाकबातयेहैकिवहअभीबंदरलोगोंकेकब्जेमेंहै।येबंदरलोगपेड़ोंपररहतेहैंऔरहमसेबिलकुलभीनहींडरतेहैं।
बघीराअपनापंजाचाटतेहुएबोलाजैसेकिसीगहरीसोचमेंहो।
ऐसा सुनकर बलू ने अपना शरीर सीधा किया और बोला,अरे मैं तो मूर्ख हूँ।मैं तो जड़ें खोदकर भोजन ढ़ूँढ़ने वाला मूर्ख हूँ।हाथीनेसचहीकहाथाकिहरजानवरकेअंदरकोईडरछिपाहोताहै।बंदर लोग भी का से डरते हैं।तुमने का नाम के अजगर के बारे में सुना ही होगा।वहबंदरोंकीतरहहीआरामसेपेड़ोंपरचढ़सकताहै।वहरातकेअंधेरेमेंबंदरोंकेबच्चेचुरालेताहै।उसका नाम सुनते ही बंदर अपनी दुम दबा लेते हैं।चलो का के पास चलते हैं।
बघीरा ने कहा,वह तो हमारे जैसा है ही नहीं।वहतोबिनापाँवकाजानवरहैऔरउसकीआँखेंबड़ीभयानकहैं।वह हमारे किस काम सकता है?
बलू ने बड़ी उम्मीद से कहा,वह बहुत बूढ़ा है और चालाक भी है।सबसे अहम बात ये है कि वह हमेशा भूखा रहता है।उसे हम कई बकरियाँ देने का वादा करेंगे।
बघीराकाकेबारेमेंज्यादाकुछनहींजानताथाइसलिएउसेबलूकीबातोंपरशकहोरहाथा।उसनेकहा,सुनाहैकिएकबारखानाखानेकेबादवहपूरेमहीनेसोयारहताहै।हो सकता है वह अभी सोया हुआ हो।औरक्यापताजबवोजागेगातोखुदहीबकरियाँपकड़नापसंदकरेगा吗?
अगरऐसाहोगातोहमअपनीबुद्धिलगाकरउसेमनानेकीकोशिशकरेंगे
बलूनेबघीराकेकँधेसेकँधाटकरातेहुएकहाऔरफिरदोनोंकानामकेअजगरकीखोजमेंनिकलपड़े।
वहउन्हेंएकचट्टानपरदोपहरकीधूपसेंकताहुआमिलगया।वहपिछलेकईदिनोंसेअपनीकेंचुलीनिकालरहाथाइसलिएसुस्तपड़ाहुआथा।अबजबउसकीनईचमड़ीनिकलआईथीतोवहउसेबड़ेप्यारसेनिहाररहाथा।अबवहअपनेभोथड़ेसेथूथनकोजमीनमेंमाररहाथा।साथमेंवहअपनेतीसफीटलंबेशरीरकोअजीबोगरीबढ़ंगसेकुंडलियोंमेंमोड़रहाथा।वहकिसीशिकारकेइंतजारमेंअपनीजीभभीलपलपारहाथा।
उसे देखकर बलू ने राहत की साँस लेते हुए कहा,लगता है इसने कुछ खाया नहीं है।संभल के, बघीरा।अजगरलोगकेंचुलीबदलनेकेतुरंतबादकुछसमयकेलिएलगभगअंधेहोजातेहैंलेकिनआक्रमणकरनेमेंबिजलीकीसीतेजीदिखातेहैं।