मदद पास है
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
उसीबादलकोमोगलीकेदोहितैषीभीउसशहरकीचारदीवारीकेबाहरसेदेखरहेथे।वे एक गड्ढ़े में छुपे बैठे थे।बघीराऔरकाकोपताथाकिजबबंदरझुण्डमेंहोतेहैंतोकितनेखतरनाकहोसकतेहैं।इसलिए वे कोई खतरा नहीं लेना चाहते थे।बंदरतबतकहमलानहींकरतेजबतकउनकेपाससंख्याबलनहो।लेकिन जंगल के बहुत कम ही जानवर ऐसा करते हैं।
का फुसफुसाकर बोला,मैंउधरपश्चिमकीतरफवालीदीवारपरजाऊँगाऔरतुममेरीमददकेलिएउसढ़लानपरसेआना।उसदीवारपरवेमेरेऊपरहमलाकरनेकीहिम्मतनहींकरेंगे,लेकिन……
बघीरा ने कहा,ठीकहै।काश बलू भी यहाँ होता तो मजा जाता।लेकिन अभी तो उसके बगैर ही काम चलाना होगा।जबबादलसेचाँदढ़कजाएगातोमैंऊपरछज्जेपरचलाजाऊँगा।लगता है वे वहाँ पर कुछ मंत्रणा कर रहे हैं।
का ने गंभीर वाणी में कहा,फिर मिलते हैं!
और दीवार पर सरकने लगा।वहदीवारथोड़ीचिकनीसतहवालीलगरहीथीइसलिएकाकोअपनीपकड़बनानेमेंथोड़ासमयलगरहाथा।चाँद बादल से ढ़क चुका था।अभीमोगलीआगेकाकदमसोचहीरहाथाकिउसेछज्जेपरबघीराकेदबेपाँवचलनेकीआहटसुनाईदी।वहकालातेंदुआबिनाआवाजकिएवहाँपहुँचचुकाथाऔरउसनेसमयबरबादकियेबिनाबंदरोंपरहमलाबोलदिया।वेलगभगपचास——साठकीसंख्यामेंघेराबनाकरमोगलीकोघेरकरबैठेथे।बघीरा उन्हें जहाँ तहाँ जख्मी कर रहा था।बंदर डर और गुस्से के मारे चिल्लाने लगे।तभीबघीराउनदौड़तेभागतेबंदरोंपरफिसलगयाऔरचारोंखानेचितहोगया।एक बंदर ने जोर से आवाज लगाई,“यही है!” मारो! मारो!” फिर क्या था, कई बंदर एक साथ बघीरा पर टूट पड़े। बघीरा पर लातों और घूंसो की बरसात होने लगी। कुछ बंदर उसे दाँत भी काट रहे थे। कुछ अन्य बंदर उठे और मोगली को टांगकर उस बैठक खाने तक ले गये और गुम्बद नुमा छत के बड़े छेद से होकर उसे फेंक दिया। पचास फीट की उस ऊँचाई से गिरकर तो कोई भी आदमी का बच्चा अपने हाथ पैर तुड़वा लेता। लेकिन बलू ने मोगली को अच्छी ट्रेनिंग दी थी। मोगली ने हवा में गुलाटी खाई और सीधा अपने पैरों के बल गिरा।
ऊपर से बंदर चिल्ला रहे थे,यहींरुको!तब तक हम तुम्हारे दोस्त से निबट लेते हैं।उसके बाद हम तुम्हारा हिसाब करेंगे।देखना बीच में ही तुम्हें जहरीले साँप न मार डालें।
मोगली ने तुरंत साँपों के मंत्र को दोहराया,हमारा तुम्हारा एक ही खून है!
मोगलीकोअपनेचारोंओरबिखरेमलबेमेंसेसाँपोंकेफुफकारनेकीआवाजसाफसुनाईदेरहीथी।मोगली ने दोबारा आवाज लगाई।