जंगल बुक पार्ट

मरे भैंसे का वास्ता

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

झुंड में से आवाज आई,दससालपहलेमरेहुएभैंसेकारागकबतकआलापतेरहोगे吗?अब तो उसकी हड्डियाँ भी नहीं बची होंगी।

अब गुस्से में बघीरा के पैने दाँत बाहर रहे थे।उसनेकहा,तुम्हें अपना वचन निभाना होगा।इसी कारण तो तुम आजाद भेड़िये के नाम से मशहूर हो।

इस पर शेर खान ने कहा,एकइंसानकाबच्चाजंगलकेप्राणियोंकेसाथनहींरहसकताहै।इसे मुझे दे दो।


丛林场景

अकेला ने बीच में दखल दिया,उसकाभलेहमसेखूनकारिश्तानहो,लेकिनहैतोवहहमाराभाईही।फिर भी तुम उसे मारना चाहते हो।मैंने कई बसंत देखे हैं।इसलिएअपनेअनुभवसेमैंयेकहसकताहूँकितुममेसेकईजानवरऐसेहैंजोमवेशियोंकाशिकारकरतेहैं।मैंनेयहभीसुनाहैकिजोशेरखानकेआगेपीछेघूमतेहैंवेतोरातकेअंधेरेमेंजाकरगाँवसेबच्चेभीचुरातेहैं।यह कायरता नहीं तो और क्या है?मुझेतोतुमजैसेकायरोंसेबातकरनेमेंभीशर्मआतीहै।यह तय है कि मेरा अंत निकट है।फिरभीयदिमेरेजीवनकीकोईकीमतहैतोमैंउसेइसबच्चेकेबदलेमेंतुम्हारेसुपुर्दकरनाचाहूँगा।सरदारकेबगैरतुमतोअपनेदलकीप्रतिष्ठाभीभूलगयेहो। लेकिन इस दल की इज्जत कायम रखने के लिए मैं ये भी करने को तैयार हूँ कि यदि तुम इस बच्चे को यहाँ से जाने दोगे तो मैं अपनी आखिरी लड़ाई के समय तुमपर एक भी वार नहीं करूँगा। मैं बिना किसी प्रतिरोध के मरने को तैयार हो जाऊँगा। इससे कम से कम तीन जिंदगियाँ बच जाएँगी। इससे अधिक तो मैं और कुछ नहीं कर सकता। लेकिन यदि तुम मेरी बात मानोगे तो इससे तुम एक घोर पाप से बच जाओगे। अपने किसी निर्दोष भाई को मारने से घोर पाप लगता है। खासकर वैसा भाई जिसे जंगल के कानून के हिसाब से उचित तरीके से दल में शामिल किया गया हो।

झुण्ड में से कई आवाजें रहीं थीं,ये एक इंसान है!इंसान!कईभेड़ियेअबशेरखानकेइर्दगिर्दजमाहोरहेथे।शेरखानकीदुमइधरउधरलहरारहीथीजैसेवहभीशेरखानकीतरहगुस्सेमेंहो।

स्थिति बिगड़ते देखकर बघीरा ने मोगली से कहा,समय गया है कि तुम सब कुछ अपने हाथ में ले लो।अब सीधी लड़ाई के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।


Baidu
map