मवेशी और चरवाहे
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
जबतककोईलड़काकिसीमवेशीकीझुण्डकेसाथहोताहैतबतकवहसुरक्षितरहताहै,क्योंकिएकशेरभीमवेशियोंकेझुण्डपरआक्रमणकरनेसेकतराताहै।लेकिनयदिकोईलड़काभटककरफूलतोड़नेयातितलियाँपकड़नेनिकलजाताहैतोकभी——कभीकोईजानवरउसेउठालेजाताहै।
अगलीसुबहमोगलीरामाकीपीठपरबैठकरगाँवकीगलियोंसेनिकलपड़ा।रामा उस झुण्ड का इकलौता भैंसा था।उसकेपीछेगहरेसलेटीरंगकीभैंसे,जिनकीआँखेंबड़ीभयानकलगरहींथीं,अपने——अपनेतबेलेसेउठींऔररामाकेपीछेचलपड़ीं।
मोगलीनेअपनेसाथचलरहेअन्यलड़कोंकोयहसाफ——साफबतलादियाथाकिवहीअसलीबॉसहै।उसकेहाथमेंबाँसकीएकछड़ीथीजिससेवहभैंसोंकोहाँकरहाथा।उसनेकाम्यानामकेलड़केकोबतायाकिअन्यमवेशियोंकाध्यानरखे,जबतकमोगलीभैंसोंकेसाथआगेजारहाथा।उसनेउसेइसबातकेलिएभीमनाकियाथाकिवहझुण्डकोछोड़करकहींचलानजाये।
भारतकेचरागाहोंमेंपत्थर,कंकड़,झाड़ियाँऔरथोड़ीबहुतघासहुआकरतीहै।साथ में छोटी और उथली नदियाँ भी होती हैं।ऐसी जगह में मवेशी अक्सर तितर बितर हो जाते हैं।भैंसेंअधिकाँशसमयकिसीतालाबयाकीचड़सेभरेगड्ढ़ेमेंचलीजातीहैं,जहाँउन्हेंकीचड़मेंलोटपोटकरनाऔरधूपसेंकनापसंदहोताहै।मोगलीउनकोलेकरमैदानकेउसछोरतकलेगयाजहाँपरजंगलसेवाइनगंगानदीनिकलतीथी।वहाँपहुँचकरवहरामाकीपीठसेउतरगयाऔरबाँसोंकेझुरमुटमेंचलागयाजहाँउसकाबड़ाभाईउसकाइंतजारकररहाथा।उसे देखते ही उसके बड़े भाई ने कहा,आखिरकार तुम ही गये।मैं कई दिनों से तुम्हारी राह देख रहा था।अच्छा, तो तुम्हें भैंसें चराने का काम मिला है।
मोगली ने कहा,हाँ मुझे यही काम मिला है।कुछ दिनों के लिये मुझे चरवाहा बना दिया गया है।शेर खान की कोई खबर?
हाँबीचमेंवहइधरआयाथाऔरतुम्हेंहीढ़ूँढ़रहाथा।लेकिनयहाँपरशिकारनमिलपानेकेकारणवापसचलागयाहै।वह तुम्हें मारना चाहता है।
ये अच्छी बात है।जबतकवहनहींआजातातबतकतुमयाहमारेचारोंभाइयोंमेंसेकोईएकउसशिलाकेऊपरबैठजायाकरनाताकिमैंतुम्हेंयहाँसेदेखपाऊँ।जबवहवापसआजायेतोमेरेलियेइसमैदानकेबीचमेंजोढ़ाककापेड़हैवहाँआकरइंतजारकरना।हमेंखुदबखुदशेरखानकेमुँहमेंजानेकीजरूरतनहींहै।