मोगली का टेस्ट
हिंदीअनुवाद
अजयआनंद
तभी उनके सिर के ऊपर से एक रूठी हुई सी आवाज आई,मेरा सिर किसी मधुमक्खी की तरह भन्ना रहा है।
मोगलीगुस्सेमेंएकपेड़केतनेसेनीचेसरकरहाथाऔरआगेबोला,मैंतोयहाँबघीराकेलिएआयाथानाकितुमजैसेमोटेऔरखूसटभालूकेलिए।
बलू को कुछ अच्छा नहीं लगा।फिर भी उसने कहा,चलो एक ही बात है।तोफिरबघीराकोवहगूढ़मंत्रसुनाओजोमैंनेतुम्हेआजसिखायाहै।
मोगली ने चहकते हुए कहा,किस जानवर के लिए गूढ़ मंत्र?अलग-अलग जानवर अलग-अलग भाषाएँ बोलते हैं।मैंने सबों को याद कर लिया है।
मोगली अपना दंभ भी दिखा रहा था।
हाँहाँ!तुम थोड़ा बहुत तो जानते हो लेकिन सब कुछ नहीं।देखोतोबघीरा,येआजकलकेबच्चेअपनेटीचरकाशुक्रियाभीअदानहींकरते।आजतककिसीभीभेड़ियेकाबच्चाइसबलूकेपासशुक्रियाकहनेनहींआया।चलोमेरेअकलमंदचेले,शिकारियोंकागूढ़मंत्रबताओ।
बलू ने कहा।
जैसाकिशिकारीकरतेहैं,मोगलीनेभालूकेजैसेउच्चारणकरतेहुएकहा,तुम्हारी और मेरी रगों में एक ही खून दौड़ता है।
बहुतअच्छे!अब चिड़ियों वाला सुनाओ।
मोगलीनेसहीजवाबदियाऔरअंतमेंचीलजैसीसीटीभीमारी।
बघीरा ने कहा,अब साँपों वाला सुनाओ।
इसकेउत्तरमेंमोगलीनेसाँपोंवालीसिसकारइतनेअच्छेतरीकेसेनिकालीजिसकावर्णननहींकियाजासकता।इसकेबादउसनेअपनेपैरजमीनपरपटकेऔरअपनीहीपीठठोकनेकेलिएतालियाँबजाई।फिरवहउछलकरबघीराकीपीठपरबैठगयाऔरअपनेपैरोंसेबघीराकीचमकदारखालपरथपकियाँदेनेलगा।बीच बीच में वह बलू को मुँह भी चिढ़ा रहा था।
बलू ने बड़े प्यार से कहा,तुम्हारीइसीहरकतसेतोतुम्हेथप्पड़लगानेकामनकरताहै।बाद में तुम मुझे याद जरूर करोगे।
फिरबलूबघीरासेबातेंकरनेलगाकिकैसेउसेउसगूढ़मंत्रकोसीखनेकेलिएहाथीकोमक्खनलगानापड़ाथा।उसनेयहभीबतायाकीहाथीहीमोगलीकोलेकरतालाबकेपासगयाथाताकिमोगलीसाँपोंकेमंत्रकोसीखसके।बलूतोउसमंत्रकाठीकसेउच्चारणभीनहींकरसकताथा।बलूकेअनुसारअबमोगलीकोसाँपयाचिड़ियायाकोईभीहिंसकजानवरनुकसाननहींपहुँचासकतेथेऔरमोगलीजंगलमेंकिसीभीअनहोनीसेपूरीतरहसेसुरक्षितथा।
बलू अपना पेट थपथपाते हुए बोला,अब मोगली को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।
बघीरा धीरे से बुदबुदाया,सिवाय उसके अपने लोगों के।
फिर उसने जोर से मोगली से कहा,जरा मेरी हड्डियों की भी चिंता करो मेरे बच्चे।ये क्या उछल कूद लगा रखा है तुमने मेरी पीठ पर?