जंगल बुक पार्ट 1:
मोगली का बचपन

मोगली की चुनौती

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

मोगली सीधा तन कर खड़ा हो गया।आग वाली अंगीठी उसके हाथ में थी।उसनेअपनीबाँहेंफैलाकरसभाकीओरमुँहकरकेऐसेजंभाईलीजैसेउसपरकोईअसरनहींहोरहाथा।लेकिन अंदर से वह बहुत दुखी और क्रोधित था।वहअपनेआपकोएकभेड़ियाहीसमझताथाऔरइसबातसेदुखीथाकिअन्यभेड़ियेउससेइतनीघृणाकरतेथे।

वह लगभग रोते हुए बोला,सुनो!तुम्हेंइसगलीकेबिल्लेकासहारालेनेकीकोईजरूरतनहींहै।मैंतोमरतेदमतकतुम्हारेजैसेहीभेड़ियारहनाचाहताहूँ।लेकिनतुमनेइतनीबारमेरेइंसानहोनेकीबातकोदोहराईहैकितुम्हारीबातेंमुझेसचलगनेलगीहैं।इसलिएअबमैंतुम्हेंअपनाभाईनहींबुलाऊँगाबल्किसमझूँगाकितुमआवाराकुत्तोंसेअधिककुछभीनहींहो।तुम्हेंक्याकरनाहै,क्यानहींकरनाहैयेतुम्हारीसोचहै।लेकिनमैं;एक इंसान का बच्चा आज हिसाब बराबर ही कर दूँगा।मैंनेगाँवसेवहलालफूललायाहैजिससेतुमजैसेआवाराकुत्तोंकीरुहकाँपजातीहै।

मोगली ने अँगीठी को जमीन पर फेंक दिया।कुछजलतेहुएअंगारोंसेवहाँपरकीसूखीझाड़ियोंमेंआगलगगई।यहदेखकरसभामेंउपस्थितजानवरडरकरपीछेखिसकनेलगे।

अबमोगलीनेएकसूखीडालकोआगमेंडालाऔरउसकाएकसिराजलनेलगा।उसनेजलतीहुईलकड़ीउठाईऔरअपनेसिरकेचारोंओरघुमानेलगा।ऐसादेखकरसारेभेड़ियेदुमदबाकरइधरउधरभागनेलगे।

बघीरा ने दबी जुबान में कहा,अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है।लेकिन अकेला की जान बख्श देना।याद रहे कि वह तुम्हारा दोस्त है।

आगकीलपटोंकीचमकमेंमोगलीकाताम्बईशरीरऔरगहरेरंगकादिखरहाथा।उसकेलंबेबालहवामेंलहराकरबड़ाहीरोमांचकदृश्यप्रस्तुतकररहेथे।आगकीलपटोंकेथिड़कनेसेहरजानवरकीछायाभीथिड़करहीथीजैसेतालबद्धनृत्यकररहीहों।अकेलाभीडरकेमारेयाचनाकीदृष्टिसेमोगलीकीतरफदेखरहाथा।

मोगली उन्हें घूर-घूर के देखते हुए बोला,अबपताचलाकितुमडरपोककुत्तोंसेज्यादाकुछभीनहींहो।अब मैं अपने लोगों के बीच चला जाऊँगा;यदि वाकई में वे मेरे अपने होंगे।मुझेलगताहैकिइसजंगलकेदरवाजेमेरेलिएसदाकेलिएबंदहोचुकेहैं।मैंतुम्हारेसाथबिताएहरपलकोभूलनेकीकोशिशकरूँगा।लेकिनमुझेलगताहैकिखूनकारिश्तानहोनेकेबावजूदतुमसबमेरेभाईथे।इसलियेमैंयहवादाकरताहूँकिजबमैंसहीमायनेमेंइंसानबनजाऊँगातबभीमैंअन्यइंसानोंकीतरहतुमसेधोखानहींकरूँगा।

半岛公司背景

Baidu
map