क्लास 5 हिंदी
छोटी सी हमारी नदी टेढ़ी मेढ़ी धार
गर्मियों में घुटने भर भिगो कर जाते पार।
पार जाते ढ़ोर डंगर, बैलगाड़ी चालू
ऊँचे हैं किनारे इसके, पाट इसका ढ़ालू।
पेटे में झकाझक बालू कीचड़ का न नाम
काँस फूले एक पार उजले जैसे घाम।
यह कविता रवींद्रनाथ ठाकुर ने लिखी है।
कवि ने एक छोटी से नदी के बारे में बताया है।नदी की धार टेढ़ी मेढ़ी है।इसतरहकीछोटीनदियाँअक्सरहिमालयकीतराईमेंपाईजातीहैं।नदीकीगहराईइतनीकमहैकिउसेपारकरनेमेंकेवलघुटनेतकहीपैरगीलेहोतेहैं।छोटीठेलागाड़ीऔरबैलगाड़ीइसनदीकोआसानीसेपारकरलेतीहैं।नदीकेपेटमेंसाफसुथरीरेतहैऔरकीचड़कानामोनिशाननहींहै।नदीकेएकपारसनईकेसफेदफूलहैंजोखिलीधूपकीतरहदिखतेहैं।
दिन भर किचपिच किचपिच करती मैना डार डार
रातों को हुआँ हुआँ कर उठते सियार।
अमराई दूजे किनारे और ताड़ वन
छाँहों छाँहों बाम्हन टोला बसा है सघन।
नदीकेआसपासपूरेदिनइसडालसेउसडालतकमैनाशोरमचातीरहतीहैं।रात में सियार हुआँ हुआँ करते हैं।नदीकेदूसरेकिनारेपरआमकेबागानऔरताड़केजंगलहैं।अमराईकीछाँवमेंब्राह्मणोंकाएकसघनमोहल्लाहै।
कच्चे बच्चे धार कछारों पर उछल नहा लें
गमछों गमछों पानी भर भर अंग अंग पर ढ़ालें।
कभी कभी वे साँझ सकारे निबटा कर नहाना
छोटी छोटी मछली मारें आँचल का कर छाना।
बहुएँ लोटे थाल माँजती रगड़ रगड़ कर रेती
कपड़े धोतीं, घर के कामों के लिए चल देतीं।
नदीकीउथलीधारमेंछोटेछोटेबच्चेउछलउछलकरनहारहेहैं।वेअपनेगमछेमेंपानीभरभरकरअपनेऊपरडालरहेहैं।कभीकभीयेबच्चेसुबहऔरशामकोनहानेसेनिबटनेकेबादगमछेसेछानकरछोटीमछलियाँभीपकड़तेहैं।औरतेंनदीकेकिनारेपररेतसेरगड़रगड़करबरतनमाँजतीहैं।उसकेबादकपड़ेधोनेकेबादवेबाकीकामकरनेकेलिएअपनेअपनेघरोंकोचलीजातीहैं।
जैसे ही आषाढ़ बरसता, भर नदिया उतराती
मतवाली सी छूटी चलती तेज धार दन्नाती।
वेग और कलकल के मारे उठता है कोलाहल
गँदले जल में घिरनी भँवरी भँवराती है चंचल।
दोनों पारों के वन वन में मच जाता है रोला
वर्षा के उत्सव में सारा जग उठता है टोला।
आषाढ़ के महीने में नदी के तेवर बदल जाते हैं।नदीमेंपानीइतनाभरजाताहैकियहअपनेकिनारोंपरउतरानेलगतीहै।उससमयनदीकीतेजधारदनादनऐसेचलतीहैजैसेकोईनशेमेंचलरहाहो।पानीकीधाराकावेगइतनातेजहोताहैकिउससेचारोंओरकोलाहलमचजाताहै।कीचड़सेभरेमटमैलेपानीमेंभँवरबननेलगतेहैंजोघिरनीकीतरहनाचतेरहतेहैं।नदीकेदोनोंकिनारोंकेजंगलोंमेंखूबशोरहोतारहताहै।इसतरहवर्षाकेउत्सवमेंपूरामोहल्लाजागजाताहै।
प्रश्न1:तुम्हारीदेखीहुईनदीभीऐसीहीहैयाकुछअलगहै吗?अपनीपरिचितनदीकेबारेमेंछूटीहुईजगहोंपरलिखो
(一个 ) ..........सी हमारी नदी ........ ............धार
उत्तर:बड़ी सी हमारी नदी तेज तेज धार
(b)गर्मियोंमें ...........................................जातेपार
उत्तर:गर्मियों में भी इतना पानी कि कोई न जाए पार
प्रश्न2:कवितामेंदीगईइनबातोंकेआधारपरअपनीपरिचितनदीकेबारेमेंबताओ
धार पाट बालू कीचड़ किनारे बरसात में नदी
उत्तर:मेरी नदी की धार तेज है।इसके पाट खड़े हैं।नदी में बालू और कीचड़ दोनों है।किनारों पर बरगद के कई विशाल पेड़ है।बरसात में नदी का पानी बहुत बढ़ जाता है।
प्रश्न3:तुम्हारीपरिचितनदीकेकिनारेक्याक्याहोताहै吗?
उत्तर:मेरी नदी के किनारे बरगद के कई विशाल पेड़ हैं।इन पेड़ों के नीचे अक्सर लोग गप्प शप्प करते हैं।त्योहारों के समय किनारे पर मेला लगता है।
प्रश्न4:तुमजहाँरहतेहो,उसकेआसपासकौनकौनसीनदियाँहैं吗?वे कहाँ से निकलती हैं और कहाँ तक जाती हैं?पताकरो।
उत्तर:मेरा शहर गंगा नदी के तट पर बसा है।गंगानदीगंगोत्रीसेनिकलतीहैऔरबंगालकीखाड़ीमेंसमुद्रमेंमिलजातीहै।
प्रश्न 1: नदी की टेढ़ी मेढ़ी धार?
उत्तर:किसी साँप की तरह
प्रश्न 2: किचपिच किचपिच करती मैना?
उत्तर:जैसे बच्चे शोर मचा रहे हों
प्रश्न 3: उछल उछल के नदी में नहाते कच्चे बच्चे?
उत्तर:जैसे मेढ़क छलांग मार रहे हों
प्रश्न1:इसकविताकेपदमेंकौनकौनसेशब्दतुकांतहैं吗?उन्हेंछाँटो।
उत्तर:जोशब्दकिसीलाइनकेअंतमेंतुकबंदीकेलिएइस्तेमालहोताहैउसेतुकांतशब्दकहतेहैं।तुम आसानी से ऐसे कई शब्द छाँट सकते हो।
प्रश्न2:किसशब्दसेपताचलताहैकिनदीकेकिनारेजानवरभीजातेथे吗?
उत्तर:सियार की हुआँ हुआँ वाली पंक्ति से
प्रश्न 3: इस नदी के तट की क्या खासियत थी?
उत्तर:ढ़ाल वाली हैप्रश्न 4: अमराई दूजे किनारे ................चलदेतीं।
कविताकीयेपंक्तियाँनदीकेकिनारेकाजीताजागतावर्णनकरतीहैं।तुमभीनिम्नलिखितमेंसेकिसीएककावर्णनअपनेशब्दोंमेंकरो
(a) हफ्ते में एक बार लगने वाला हाट
उत्तर:मेरे मोहल्ले में शनि बाजार लगता है।यह बाजार एक खाली मैदान में लगता है।बाजारमेंमुख्यरूपसेफलऔरसब्जीबेचनेवालेअपनीदुकानेंलगातेहैं।इसकेअलावाखिलौनेवाले,कपड़ेवाले,बरतनवालेभीदुकानसजातेहैं।एक दो ठेले पर गरमागरम जलेबी भी मिल जाती है।
अंधेराहोनेपरयहबाजाररंगबिरंगीबत्तियोंसेगुलजारहोउठताहै।मोहल्लेकेअधिकतरलोगसब्जियाँखरीदनेशनिबाजारजानापसंदकरतेहैंक्योंकियहाँखेतोंसेताजातोड़करलाईसब्जियाँमिलजातीहैं।
(b)तुम्हारेशहरयागाँवकीसबसेज्यादाचहलपहलवालीजगह
(c)तुम्हारेघरकीखिड़कीयादरवाजेसेदिखाईदेनेवालाबाहरकादृश्य
(d)ऐसीजगहकादृश्यजहाँकोईबड़ीइमारतबनरहीहो।
半岛公司背景