क्लास 5 हिंदी

माँ की बेबसी

न जाने किस अदृश्य पड़ोस से
निकल कर आता था वह
खेलने हमारे साथ
रतन, जो बोल नहीं सकता था
खेलता था हमारे साथ
एक टूटे खिलौने की तरह
देखने में हम बच्चों की ही तरह
था वह भी एक बच्चा।
लेकिन हम बच्चों के लिए अजूबा था
क्योंकि हमसे भिन्न था।

यह कविता कुँवर नारायण ने लिखी है।

एकबच्चापड़ोससेआताथाअन्यबच्चोंकेसाथखेलने।वहबच्चाबोलनहींसकताथा,इसलिएउसकेबारेमेंबाकीबच्चोंकोबहुतकुछमालूमनहींथा।इसलिएकविनेउसकेलिएअदृश्यपड़ोसकाइस्तेमालकियाहै।

वह बच्चा सामान्य बच्चों से अलग था।इसलिए वह एक अजूबा था।कवि ने उसकी तुलना एक टूटे खिलौने से की है।टूटे हुए खिलौने का एकाध पुर्जा गायब रहता है।

थोड़ा घबराते भी थे हम उससे
क्योंकि समझ नहीं पाते थे
उसकी घबराहटों को
न इशारों में कही उसकी बातों को
न उसकी भयभीत आँखों में

बाकी बच्चे उसे ठीक से समझ नहीं पाते थे।वे उसकी घबराहटों को नहीं समझ पाते थे।वेइशारोंमेंकहीउसकीबातोंकोनहींसमझपातेथे।वे उसकी डरी हुई आँखों को भी नहीं समझ पाते थे।इसलिए बाकी बच्चे उससे थोड़ा घबराते भी थे।

जितनी देर वह रहता
पास बैठी उसकी माँ
निहारती रहती उसका खेलना।
अब जैसे जैसे
कुछ बेहतर समझने लगा हूँ
उनकी भाषा जो बोल नहीं पाते हैं
याद आती रतन से अधिक
उसकी माँ की आँखों में झलकती बेबसी।

जितनीदेरवहबच्चावहाँपररहताउतनीदेरतकउसकीमाँपासबैठीउसेनिहारतीरहतीथी।अबजबकविएकवयस्कहोचुकाहै,वहउनकीभाषाकुछबेहतरसमझनेलगाहैजोबोलनहींपातेहैं।इसलिएअबकविकोरतनसेज्यादाउसकीमाँकीआँखोंमेंझलकतीबेबसीयादआतीहै।

जबकिसीमाँकाबच्चाबोलनहींपाताहैतोउसमाँकेमनमेंअथाहबेचैनीछिपीरहतीहै।यह बेचैनी उस माँ की आँखों से झलकती रहती है।

कवितासे

प्रश्न1:वहबच्चाकविकेपड़ोसमेंरहताथा,फिरभीकविताअदृश्यपड़ोससेशुरुहोतीहै।इसके कई अर्थ हो सकते हैं, जैसे

  1. कविकोमालूमनहींथाकियहबच्चाठीक——ठाककिसघरमेंरहताथा।
  2. पड़ोसमेंरहनेवालेबाकीबच्चेएकदूसरेसेबातेंकरतेथे,परयहबच्चाबोलनहींपाताथा,इसलिएपड़ोसीहोनेकेबावजूदवहदूसरेबच्चोंकेलिएअनजानाथा।
  3. इनदोमेंसेकौनसाअर्थतुम्हेंज्यादासहीलगताहै吗?क्या कोई और अर्थ भी हो सकता है?

उत्तर:दूसरा विकल्प सही उत्तर है

प्रश्न2:अंदरकीछटपटाहटउसकीआँखोंमेंकिसरूपमेंप्रकटहोतीथी吗?

  1. चमक के रूप में
  2. डर के रूप में
  3. जल्दी घर लौटने की इच्छा के रूप में

उत्तर:डर के रूप में

प्रश्न3:जोबच्चाबोलनहींसकता,वहकिसकिसबातकीआशंकासेघबराहटमहसूसकरसकताहै吗?

उत्तर:जोबच्चाबोलनहींसकताउसेकईतरहकीआशंकाएँहोसकतीहैं।उसेहमेशायहडरलगारहताहैकिबाकीलोगोंतकअपनीबातकैसेपहुँचाए।मुसीबतकेसमयवहकिसीसेमददकीगुहारभीनहींलगासकताहै।

प्रश्न4:थोड़ाघबरातेभीथेहमउससे,क्योंकिसमझनहींपातेथेउसकीघबराहटोंको।

(a) रतन क्या सोचकर घबराता होगा?

उत्तर:रतनकोउसबच्चेकेमनकीबातेंपूरीतरहसमझनहींआतीथी।इसलिए रतन घबराता होगा।

(b)अपनेदोस्तोंसेपूछकरपताकरो,कौनक्यासोचकरऔरकिसकामकोकरनेमेंघबराताहै।कारण भी पता करो।

उत्तर:

दोस्त/सहेली का नाम किस बात से घबराता है घबराने का कारण
राजन इम्तिहानसे फेल होने का डर
स्नेहा कुत्तोंसे कुत्ते के काटने का डर

भाषा के रंग

प्रश्न1:कविनेइसबच्चेकोटूटेखिलौनेकीतरहबतायाहै।जबकोईखिलौनाटूटजाताहैतोवहउसतरहसेकामनहींकरपाताजिसतरहसेपहलेकरताथा।संदर्भ के अनुसार खाली स्थान भरो

उत्तर:

खिलौना टूटने का कारण नतीजा
गाड़ी पहिया निकल जाने पर चल नहीं पाती
गुड़िया सीटी निकल जाने पर आवाज नहीं आती
गेंद हवा निकल जाने पर उछलतीनहीं
जोकर चाबी निकल जाने पर ताली नहीं बजाता

प्रश्न 2: बेबस शब्द बे और वश को जोड़कर बना है।यहाँ बे का अर्थ बिना है।नीचे दिए शब्दों में यही बे छिपा है।इस सूची में तुम और कितने शब्द जोड़ सकते हो?

बेजान, बेचैन, बेसहारा, बेहिसाब

उत्तर:बेफिक्र, बेईमान, बेरहम, बेशर्म

देखने के तरीके

प्रश्न1:इसकवितामेंदेखनेसेसंबंधितकईशब्दआएहैं।ऐसे छः शब्द छाँटकर लिखो।

उत्तर:निहारती,झलकती

प्रश्न 2: माँ की आँखों में झलकती उसकी बेबसी

आँखें बहुत कुछ कहती हैं।वे तरह तरह के भाव लिए होती हैं।नीचे ऐसी कुछ आँखों का वर्णन है।इनमें से कौन सी नजरें तुम पहचानते हो?

सहमीनजरें,प्यारभरीनजरें,क्रोधभरीआँखें,उनींदीआँखें,शरारतीआँखें,डरावनीआँखें

उत्तर:सभी

प्रश्न3:नीचेआँखोंसेजुड़ेकुछमुहावरेदिएगएहैं।तुम इनका प्रयोग किन संदर्भों में करोगे?

(a) आँख दिखाना

उत्तर:मुझे आँख दिखाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?

(b) नजर चुराना

उत्तर:होमवर्कपूरानहोनेकेकारणरोहितअपनीटीचरसेनजरचुरारहाथा।

(c) आँख का तारा

उत्तर:स्नेहा अपनी माँ की आँखों का तारा है।

(d) नजरें फेर लेना

उत्तर:आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझसे नजरें फेर लीं।

(e) आँख पर पर्दा पड़ना

उत्तर:शर्माजीकाबेटाबहुतशरारतीहैफिरभीउनकीआँखोंपरपर्दापड़गयाहै।

माँ

यादआतीरतनसेअधिकउसकीमाँकीआँखोंमेंझलकतीउसकीबेबसी

प्रश्न1:रतनकीमाँकीआँखोंमेंकिसतरहकीबेबसीझलकतीहोगी吗?

उत्तर:रतनकीमाँकोयहचिंतारहतीहोगीकिकोईअन्यबच्चाउसेचोटनपहुँचादे।उसे यह भी चिंता रहती होगी कि कोई उसे चिढ़ा न दे।वहअपनेबेटेकेभविष्यकोलेकरभीचिंतितरहतीहोगी।लेकिनउनकेमनमेंअपनेबेटेकेलिएकुछनकरपानेकीबेबसीरहतीहोगी।

प्रश्न2:अपनीमाँकेबारेमेंसोचतेहुएनीचेलिखेवाक्योंकोपूराकरो

(a) मेरी माँ बहुत खुश होती हैं जब

उत्तर:मैं परीक्षा में अव्वल नंबर लाता हूँ।

(b) माँ मुझे इसलिए डाँटती हैं、क्योंकि

उत्तर:देरतकसोनेकेचक्करमेंकभीकभीमेरीस्कूलबसछूटजातीहै।

(c) मेरी माँ चाहती हैं कि मैं

उत्तर:बड़ा होकर डॉक्टर बनूँ।

(d) माँ उस समय बहुत बेबस हो जाती हैं जब

उत्तर:जब मुझे तेज बुखार हो जाता है।

(e) मैं चाहता हूँ कि मेरी माँ

उत्तर:हमेशा मेरे पास रहें।

半岛公司背景

Baidu
map