क्लास 5 हिंदी

राख की रस्सी

यह कहानी तिब्बत की है।एकमंत्रीहैजोबहुतचालाकऔरहाजिरजवाबहै,जैसेकिबीरबलथा।लेकिन मंत्री का बेटा भोला भाला है।मंत्री अपने बेटे के भोलेपन से चिंतित रहता है।उसेदुनियादारीकीसमझहोइसकेलिएमंत्रीउसेकुछकामदेकरदूसरीजगहभेजताहै।

एकबारमंत्रीएकसौभेड़ेंदेकरबेटेकोभेजताहैऔरकहताहैकिउनपरएकसौबोरियाँजौलेकरआए।मंत्रीकेबेटेकीमुलाकातएकहोशियारलड़कीसेहोतीहै।लड़कीकेकहनेपरवहभेड़ोंकेबालकाटदेताहैऔरउन्हेंबेचकरसौबोरियाँजौलेआताहै।

दूसरीबारउसेफिरसेसौबोरियाँजौलानेभेजाजाताहै।इसबारउसलड़कीकेकहनेपरवहउनभेड़ोंकेसींगकाटकरबेचदेताहै।बदले में सौ बोरियाँ जौ ले आता है।

तीसरीबारमंत्रीअपनेबेटेकोराखकीरस्सीलानेकोकहताहै।इसबारवहलड़कीएकरस्सीकोसिलपररखकरजलादेतीहै।जलनेबादरस्सीकेआकारकीराखकीढ़ेरसिलपररहजातीहै।बेटा सिल समेत राख ले आता है।जैसाकिलड़कीनेकहाथावहअपनेपिताकोराखकीरस्सीगलेमेंपहनेकोकहताहै।

मंत्रीउसलड़कीकीहोशियारीदेखकरचकितऔरखुशहोजाताहै।फिर वह उस लड़की से अपने बेटे की शादी करा देता है।

अभ्यास

प्रश्न1:तिब्बतकेमंत्रीअपनेबेटेकेभोलेपनसेचिंतितरहतेथे।

(一)तुम्हारेविचारसेवेकिन——किनबातोंकेबारेमेंसोचकरपरेशानहोतेथे吗?

उत्तर:मंत्रीकोलगताहोगाकिउसकाबेटाआगेकीजिंदगीकैसेजिएगा।उसेलगताहोगाकिउसकेभोलेभालेबेटेकोकोईभीआसानीसेठगलेगा।

(b)तुमतिब्बतकेमंत्रीकीजगहहोतेतोक्याउपायकरते吗?

उत्तर:मैंयदितिब्बतकेमंत्रीकीजगहहोतातोबेटेकोकिसीअच्छेस्कूलमेंयाफिरकिसीमोटिवेशनकोचिंगकेलिएभेजता।

प्रश्न2:मंत्रीनेअपनेबेटेकोशहरकीतरफरवानाकिया।

(a) मंत्री ने अपने बेटे को शहर क्यों भेजा था?

उत्तर:मंत्रीचाहताथाकिउसकाबेटादुनियादेखेऔरजीवनकेबारेमेंसीखे।ऐसामानाजाताहैकिगाँवकीतुलनामेंशहरकाजीवनअधिकमुश्किलहोताहै।इसलिए उसने अपने बेटे को शहर भेजा था।

(b)उसनेअपनेबेटेकोभेड़ोंकेसाथशहरमेंहीक्योंभेजा吗?

उत्तर:मंत्रीयहदेखनाचाहताहोगाकिरुपएपैसोंकेबगैरकिसीअन्यसंसाधनकाइस्तेमालउसकाबेटाकरपाताहैयानहीं।इसलिएउसनेअपनेबेटेकोभेड़ोंकेसाथशहरभेजाहोगा।

(c) तुम्हारे घर के बड़े लोग पहले कहाँ रहते थे?घर में पता करो।आस——पड़ोसमेंभीकिसीऐसेव्यक्तिकेबारेमेंपताकरोजोकिसीदूसरीजगहजाकरबसगयाहो।उनसेबातचीतकरोऔरजाननेकीकोशिशकरोकिक्यावेअपनेनिर्णयसेखुशहैं।क्यों吗?एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे से बात करो।यह भी पूछों कि उन्होंने वह जगह क्यों छोड़ दी?

उत्तर:ऐसाअक्सरहोताहैकिलोगरोजगारकीतलाशमेंएकजगहसेदूसरीजगहजातेहैं।मैंऐसेकईलोगोंकोजानताहूँजोरोजगारकीतलाशमेंअपनेगाँवसेबड़ेशहरोंमेंरहनेगएहैं।इनमेंसेअधिकतरलोगइसलिएखुशहैंकिउनकीकमाईअच्छीहोगईहै।लेकिनगाँवसेरिश्तानाताटूटजानेकेकारणवेदुखीभीरहतेहैं।

प्रश्न3:जौएकतरहकाअनाजहैजिसेकईतरहसेइस्तेमालकियाजाताहै।इसकीरोटीबनाईजातीहै,सत्तूबनायाजाताहैऔरसूखाभूनकरभीखायाजाताहै।अपनेघरमेंऔरस्कूलमेंबातचीतकरकेकुछऔरअनाजोंकेनामपताकरो।

उत्तर:गेहूँ, मक्का, धान, अरहर, मसूर, चना

प्रश्न4:गेहूँऔरजौअनाजहोतेहैंऔरयेतीनोंशब्दसंज्ञाहैं।गेहूँऔरजौअलग——अलगकिस्मकेअनाजोकेनामहैंइसलिएयेदोनोंव्यक्तिवाचकसंज्ञाहैंऔरअनाजजातिवाचकसंज्ञाहै।इसीप्रकाररिमझिमव्यक्तिवाचकसंज्ञाहैऔरपाठ्यपुस्तकजातिवाचकसंज्ञाहै।

(一)नीचेदीगईसंज्ञाओंकावर्गीकरणइनदोप्रकारकीसंज्ञाओंमेंकरो

लेह,धातु,शेरवानी,भोजन,ताँबा,खिचड़ी,शहर,वेशभूषा

उत्तर:जातिवाचक संज्ञा: धातु, भोजन, शहर, वेशभूषा

व्यक्तिवाचक संज्ञा: लेह, शेरवानी, ताँबा, खिचड़ी

(b)ऊपरलिखीहरजातिवाचकसंज्ञाकेलिएतीन——तीनव्यक्तिवाचकसंज्ञाएँखुदसोचकरलिखो।

उत्तर:

प्रश्न5:मंत्रीनेबेटेसेकहा,“पिछलीबारभेड़ोंकेबालउतारकरबेचनामुझेजराभीपसंदनहींआया।”

(a) क्या मंत्री को सचमुच यह बात पसंद नहीं आई थी?अपने उत्तर का कारण भी बताओ।

उत्तर:मुझेलगताहैकिमंत्रीखुशहुआहोगाक्योंकिउसकेबेटेनेअपनाटास्कपूराकियाथा।

(b)पहलीबारमेंमंत्रीकेबेतेनेभेड़ोंकेबालबेचदिएऔरदूसरीबारमेंभेड़ोंकेसींगबेचडाले।जिनलोगोंनेयेचीजेंखरीदीहोंगी,उन्होंनेभेड़ोंकेबालोंऔरसींगोंकाक्याकियाहोगा吗?अपनी कल्पना से बताओ।

उत्तर:भेड़ोंकेबालसेलोगोंनेऊनबनाईहोगीऔरउससेगर्मकपड़ेबनाएहोंगे।भेड़ की सींग से खिलौने, बटन और बरतन बने होंगे।

बात को कहने के तरीके

प्रश्न 1: नीचे कहानी से कुछ वाक्य दिए गए हैं।इन बातों को तुम और किस तरह से कह सकते हो।

(a) चैन से जिंदगी चल रही थी।

उत्तर:जिंदगी सुख शांति से बीत रही थी।

(b) होशियारी उसे छूकर भी नहीं गई थी।

उत्तर:अक्ल से उसका दूर दूर से कोई नाता न था।

(c) मैं इसका हल निकाल देती हूँ।

उत्तर:मैं इसका उपाय निकाल देती हूँ।

(d) उनकी अपनी चालाकी धरी रह गई।

उत्तर:उनकी सारी होशियारी धरी रह गई।

प्रश्न 2: लोनपो गार का बेटा होशियार नहीं था।

(a) होशियार और चालाक में क्या फर्क होता है?किसआधारपरकिसीकोतुमचालाकयाहोशियारकहसकतेहो吗?इसीप्रकारभोलाऔरबुद्धूकेबारेमेंभीसोचोऔरकक्षामेंचर्चाकरो।

उत्तर:होशियारवहहोताहैतोकिसीभीसमस्याकाहलनिकालले।होशियार कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाता है।लेकिनजोव्यक्तिअपनीहोशियारीसेकिसीकाबुराकरताहैउसेचालाककहतेहैं।बुद्धू आदमी को कोई ज्ञान नहीं होता है।लेकिनभोलेआदमीकेपासज्ञानहोनेकेबावजूददुनियादारीकीसमझनहींहोतीहै।

(b) लड़की को तुम समझदार कहोगे या बुद्धिमान?क्यों吗?

उत्तर:लड़की समझदार लगती है।उसकीपढ़ाईलिखाईकेबारेमेंकहानीमेंकुछनहींबतायागयाहै।पर उसके पास हर समस्या का हल जरूर है।इसलिए उसे बुद्धिमान नहीं कहेंगे।

半岛公司背景

Baidu
map