एक फूल की चाह
सियारामशरणगुप्त
NCERT解决方案
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
प्रश्न 1: बीमार बच्ची ने क्या इच्छा प्रकट की?
उत्तर:बीमारबच्चीनेकहाकिउसेदेवीमाँकेप्रसादकाफूलचाहिए।
प्रश्न2:सुखियाकेपितापरकौनसाआरोपलगाकरउसेदंडितकियागया吗?
उत्तर:सुखियाकेपितापरमंदिरकोअशुद्धकरनेकाआरोपलगायागया।वहअछूतजातिकाथाइसलिएउसेमंदिरमेंप्रवेशकाअधिकारनहींथा।
प्रश्न3:जेलसेछूटनेकेबादसुखियाकेपितानेबच्चीकोकिसरूपमेंपाया吗?
उत्तर:जेलसेछूटनेकेबादसुखियाकेपितानेबच्चीकोराखकीढ़ेरकेरूपमेंपाया।
प्रश्न4:इसकविताकाकेंद्रीयभावअपनेशब्दोंमेंलिखिए।
उत्तर:इसकवितामेंछुआछूतकीप्रथाकेबारेमेंबतायागयाहै।इस कविता का मुख्य पात्र एक अछूत है।उसकी बेटी एक महामारी की चपेट में जाती है।बेटीकोठीककरनेकेलिएवहमंदिरजाताहैताकिदेवीमाँकाप्रसादलेआये।मंदिर में सवर्ण लोग उसकी जमकर धुनाई करते हैं।फिरउसेसातदिनकीजेलहोजातीहैक्योंकिएकअछूतहोनेकेनातेवहमंदिरकोअशुद्धकरनेकादोषीपायाजाताहै।जबवहजेलसेछूटताहैतोपाताहैकिउसकीबेटीस्वर्गसिधारचुकीहैऔरउसकादाहसंस्कारभीहोचुकाहै।एकसामाजिककुरीतिकेकारणएकव्यक्तिकोइतनाभीअधिकारनहींमिलताहैकिवहअपनीबीमारबच्चीकीएकछोटीसीइच्छापूरीकरसके।बदलेमेंउसेजोमिलताहैवहहैप्रताड़नाऔरघोरदुख।
कविताकीउनपंक्तियोंकोलिखिए,जिनसेनिम्नलिखितअर्थकाबोधहोताहै:
प्रश्न1:सुखियाकेबाहरजानेपरपिताकाहृदयकाँपउठताथा।
उत्तर:मेरा हृदय काँप उठता था,
बाहर गई निहार उसे;
यही मनाता था कि बचा लूँ
किसी भाँति इस बार उसे।
प्रश्न2:पर्वतकीचोटीपरस्थितमंदिरकीअनुपमशोभा।
उत्तर:ऊँचे शैल शिखर के ऊपर
मंदिर था विस्तीर्ण विशाल;
स्वर्ण कलश सरसिज विहसित थे
पाकर समुदित रवि कर जाल।
प्रश्न3:पुजारीसेप्रसाद/फूलपानेपरसुखियाकेपिताकीमन:स्थिति।
उत्तर:दिया पुजारी ने प्रसाद जब
आगे को अंजलि भरके,
भूल गया उसका लेना झट,
परम लाभ सा पाकर मैं।
प्रश्न 4: पिता की वेदना और उसका पश्चाताप।
उत्तर:अंतिम बार गोद में बेटी,
तुझको ले न सका मैं हा!
एक फूल माँ का प्रसाद भी
तुझको दे न सका मैं हा।
निम्नलिखितपंक्तियोंकाआश्यस्पष्टकरतेहुएउनकाअर्थसौंदर्यबताइए:
प्रश्न1:अविश्रांतबरसाकरकेभीआँखेंतनिकनहींरीतीं
उत्तर:उसकीआँखेंनिरंतरबरसनेकेबावजूदअभीभीसूखीथीं।यह पंक्ति शोक की चरम सीमा को दर्शाती है।कहाजाताहैकिकोईकभीकभीइतनारोलेताहैकिउसकीअश्रुधारातकसूखजातीहै।
प्रश्न2:बुझीपड़ीथीचितावहाँपरछातीधधकउठीमेरी
उत्तर:उधरचिताबुझचुकीथी,इधरसुखियाकेपिताकीछातीजलरहीथी।
प्रश्न 3: हाय!वही चुपचाप पड़ी थी अटल शांति सी धारण कर
उत्तर:जोबच्चीकभीभीएकजगहस्थिरनहींबैठतीथी,आजवहीचुपचापपत्थरकीभाँतिपड़ीहुईथी।
प्रश्न4:पापीनेमंदिरमेंघुसकरकियाअनर्थबड़ाभारी
उत्तर:सुखियाकेपिताकोमंदिरमेंदेखकरएकसवर्णकहताहैकिइसपापीनेमंदिरमेंप्रवेशकरकेबहुतबड़ाअनर्थकरदिया,मंदिरकोअपवित्रकरदिया।