स्पर्श 10 हिंदी

वीरेनडंगवाल

तोप

कंपनी बाग के मुहाने पर
धर रखी गई है यह १८५७ की तोप
इसकीहोतीहैबड़ीसम्हाल,विरासतमेंमिलेकंपनीबागकीतरह
साल में चमकाई जाती है दो बार।



पार्ककेगेटपरअंग्रेजोंकेजमानेकीतोपबहुतसंभालकेविरासतकेतौरपररखीहुईहै।विरासतमेंमिलीचीजेंऐतिहासिकमहत्वकीहोतीहैं।इसलिए इस तोप की भी पूरी देखभाल होती है।सालमेंदोबारयानिगणतंत्रदिवसऔरस्वतंत्रतादिवसकेदिनइसेकायदेसेचमकायाजाताहै।इतिहासकेप्रतीकअच्छेभीहोसकतेहैंऔरबुरेभी।जैसे कि कंपनी का बाग और कंपनी की तोप।दोनोंहीस्थितिमेंउन्हेंधरोहरकीतरहसम्भालनाचाहिए।क्योंकिइतिहासहमेंबताताहैकिकहाँहमनेसहीकियाऔरकहाँहमसेचूकहुई।



सुबह शाम कंपनी बाग में आते हैं बहुत से सैलानी
उन्हें बताती है यह तोप
कि मैं बड़ी जबर
उड़ा दिए थे मैंने
अच्छे अच्छे सूरमाओं के धज्जे
अपने जमाने में

जोभीसैलानीवहाँघूमनेआतेहैंउन्हेंइसतोपकाविशालआकारमौनरहकरभीअपनेउत्कर्षकेदिनोंकीकहानीसुनाताहै।कोईभीइसकीकल्पनामात्रसेसिहरउठसकताहैकिकैसेइसतोपनेकितनेहीदेशप्रेमियोंकोमौतकेघाटउतारदियाहोगा।



अब तो बहरहाल
छोटेलड़कोंकीघुड़सवारीसेअगरयहफारिगहोतोउसकेऊपरबैठकर
चिड़ियाँ ही अक्सर करती हैं गपशप
कभी-कभी शैतानी में वे उसके भीतर भी घुस जाती हैं
खासकरगौरैयें
वे बताती हैं कि दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
एक दिन तो होना ही है उसका मुँह बंद।

येपंक्तियाँतोपकीवर्तमानदशाकोचित्रितकरतीहैं।सत्ताऔरसफलताकेमदमेंचूरव्यक्तिजबबढ़चढ़करबोलनेलगताहैतोउसेएकबड़ातोपकहाजाताहै।लेकिनयेएककड़वीसच्चाईहैकिबड़ेसेबड़ेतोपकामुँहभीएकनएकदिनबंदहोजाताहै।

इस तोप की भी आजकल यही दशा है।इसपरबच्चेघुड़सवारीकरतेहैंऔरचिड़ियाइसपरबैठकरचहचहातीहैं।बच्चोंऔरचिड़ियोंकीउपमाइसलिएदीगईहैकियेदोनोंनिर्बलताऔरकोमलताकेप्रतीकहैं।जोतोपकिसीजमानेमेंसूरमाओंकीधज्जियाँउड़ादेताथाआजयेआलमहैकिचिड़ियाजैसीनिरीहप्राणीभीउसकेमुँहकेअंदरघुसकरखिलवाड़करतीहैं।



Baidu
map