Panchatantra
किसी जंगल में एक बड़ा ही क्रूर शेर रहता था।शेरअक्सरतभीकिसीजानवरकोमारतेहैंजबउन्हेंपेटभरनाहोताहै।लेकिनयहशेरतोबिनामतलबहीअन्यजानवरोंकीह्त्याकरताथा।उसे तो बस किसी जानवर को मारने में मजा आता था।
जंगलकेजानवरउसशेरसेतंगआचुकेथेऔरवेइसकाहलनिकालनाचाहतेथे।सभी जानवरों ने शेर के साथ बैठक की।उन्होंनेशेरसेकहाकिवेरोजएकजानवरकोउसकेपासभेजदेंगेताकिउसेभोजनमिलजाएऔरवहजानवरोंकोबिनामतलबमारनाबंदकरदे।
शेरकोलगाकिबिनाहाथपैरमारेहीखानामिलजाएगाइसलिएवहइसबातपरतैयारहोगया।इसतरहउसशेरकोरोजएकजानवरमिलनेलगाऔरउसकीजिंदगीऔरआरामदेहहोगई।
एक दिन, शेर के पास जाने की बारी एक खरगोश की आई।सभी जानवरों ने भारी मन से खरगोश को विदा किया।खरगोशबुझेमनसेधीरे——धीरेजारहाथाऔरउसशेरसेहमेशाकेलिएछुटकारापानेकाउपायसोचरहाथा।जबवहशेरकीमांदकेपासपहुंचातबतककाफीदेरहोचुकीथी।
शेर इस बात से कुपित हो रहा था।जबउसनेएकछोटेसेखरगोशकोआतादेखातोउसकागुस्सासातवेंआसमानपरपहुँचगया।
शेरगुस्सेसेगुर्राया,“तुम्हारेदेरकरनेकीवजहसेमेरीभूखऔरबढ़गईहै।तुम्हारेजैसापिद्दीजानवरतोमेरेनाश्तेकेलिएभीकाफीनहींहोगा।आज मैं सभी जानवरों को मार डालूँगा।”
खरगोशनेजवाबदिया,“देरीसेआनेकेलिएमाफ़ीचाहताहूँ।मैंतोसमयपरपहुँचजातालेकिनरास्तेमेंमुझेएकदूसराशेरमिलाजोमुझेआपकेपासआनेहीनहींदेरहाथा।वहकहताहैकिवहीअसलीराजाहैऔरआपकोसबकसिखानाचाहताहै।”
शेरनेगुस्सेमेंजवाबदिया,“इसजंगलकाएकहीराजाहैऔरवोमैंहूँ।चलो पहले उस शेर को मारूंगा।उसकेबादमैंइसजंगलकेसभीजानवरोंकोमारदूंगा।”
खरगोश ने शेर को अपने पीछे आने को कहा।वहशेरकोएकपुरानेकुंएकेपासलेगयाऔरकहा,“वहशेरइसीकुंएमेंरहताहै।आप खुद ही देख लीजिए।”
शेरइसनएप्रतिद्वंदीकोदेखनेकेलिएकुंएमेंझाँका।जबउसनेकुंएमेंअपनाप्रतिबिम्बदेखातोउसेदूसराशेरसमझबैठा।गुस्से से आगबबूला शेर फ़ौरन कुंए में कूद गया।इस तरह से उस दुष्ट शेर का अंत हो गया।यह समाचार सुनकर सभी जानवर ख़ुशी से झूम उठे।वह छोटा सा खरगोश उनका हीरो बन गया था।
इसकहानीसेहमेंयेशिक्षामिलतीहैकिसहीदांवलगानेसेहमबड़ेसेबड़ेदुश्मनकोभीपछाड़सकतेहैं।
半岛公司背景