7 हिंदी दूर्वा

चिड़िया और चुरुंगुन

हरिवंशरायबच्चन

छोड़ घोंसला बाहर आया,
देखी डालें, देखे पात
और सुनी जो पत्ते हिलमिल
करते हैं आपस में बात
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
“नहीं, चुरुंगुन, तू भरमाया”

यह कविता हरिवंशराय बच्चन ने लिखी है।इसकवितामेंकविनेकिसीचिड़ियाकेचूजेकीबाल——सुलभजिज्ञासाकावर्णनकियाहै।नन्हाचूजाजल्दीसेउड़नाचाहताहैताकिपूरीदुनियादेखसकेऔरउसकेबारेमेंजानसके।उस चूजे का नाम है चुरुंगुन।चुरुंगुनघोंसलेसेबाहरनिकलताहैऔरडालियाँतथापत्तोंकोदेखताहै।जबपत्तेसरसरातेहैंतोउसेलगताहैकिवेआपसमेंबातेंकररहेहैं।उसे लगता है कि उसने उड़ना सीख लिया है।लेकिनजबवहअपनीमाँसेपूछताहैकिक्याउसेउड़नाआगयाहैतोउसकीमाँकहतीहैकिनहींयहकेवलउसकेमनकाभ्रमहै।

डाली से डाली पर पहुँचा,
देखी कलियाँ, देखे फूल,
ऊपर उठकर फुनगी जानी,
नीचे झुककर जाना मूल;
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
“नहीं, चुरुंगुन, तू भरमाया”

चुरुंगुनएकडालीसेदूसरीडालीपरकूदताहैऔरफूलोंतथाकलियोंकोदेखताहै।जबवहपेड़केनीचेझाँकताहैतोउसेजड़ोंकेबारेमेंपताचलताहै।जबवहफिरसेपूछताहैकिक्याउसेउड़नाआगयाहैतोउसकीमाँकहतीहैकियहकेवलउसकाभ्रमहै।

कच्चे-पक्के फल पहचाने,
खाए और गिराए काट
खाने-गाने के सब साथी
देख रहे हैं मेरी बाट;
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
“नहीं, चुरुंगुन, तू भरमाया”

अपनेआसपासकीदुनियाकोजाननेऔरसमझनेकेक्रममेंचुरुंगुनकुछफलोंकोखाताहैतोकुछकोनीचेगिरादेताहै।इसतरहसेउसेकच्चेऔरपकेफलोंकीपहचानहोजातीहै।उसेलगताहैकिमौजमस्तीकेलिएउसकेसाथीउसकारास्तादेखरहेहैं।वहअपनीमाँसेअपनासवालदोहराताहैतोउसेफिरवहीजवाबमिलताहैकिअभीउसेउड़नेमेंदेरलगेगी।

उस तरु से इस तरु पर आता,
जाता हूँ धरती की ओर,
दाना कोई कहीं पड़ा हो
चुन लाता हूँ ठोक-ठठोर;
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
“नहीं, चुरुंगुन, तू भरमाया”

अब चुरुंगुन थोड़ा बड़ा हो चुका है।अब वह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर भी चला जाता है।कभी कभी वह धरती पर जाकर दाना भी चुग कर लाता है।लेकिनअभीभीउसकीमाँकहतीहैकिअभीउसेठीकसेउड़नानहींआयाहै।

मैं नीले अज्ञात गगन की
सुनता हूँ अनिवार पुकार
कोई अंदर से कहता है
उड़ जा, उड़ता जा पर मार;
माँ, क्या मुझको उड़ना आया?
“आज सुफल हैं तेरे डैने,
आज सुफल है तेरी काया”

अबचुरुंगुनकोऐसालगताहैकिनीलाआसमानउसेलगातारपुकाररहाहै।उसेलगताहैकिउसकेअंदरसेकोईशक्तिकहरहीहैकिजोरलगाकेउड़जाऔरपंखफड़फड़ातेहुएबसउड़ताहीचलाजाए।इसबारजबवहअपनीमाँसेपूछताहैकिक्याउसेउड़नाआगयाहैतोउसकीमाँकाजवाबअलगहोताहै।उसकीमाँकहतीहैकिहाँउसकेशरीरमेंताकतआचुकीहैऔरउसकेडैनेइतनेमजबूतहोचुकेहैंकिवहउड़नेकापूराआनंदलेसकताहै।



半岛公司背景

Baidu
map