7 . हिंदी दूर्वा

हम धरती के लाल

शील

देश हमारा, धरती अपनी, हम धरती के लाल
नया संसार बसाएँगे, नया इंसान बनाएँगे।
सुख——स्वप्नोंकेस्वरगूँजेंगे,मानवकीमेहनतपूजेंगे,
नयी कल्पना, नयी चेतना की हम लिए मशाल
समय को राह दिखाएँगे।

इसकवितामेंकविनेएकसुनहरेभविष्यकीरचनाकेलिएसंकल्पकेबारेमेंलिखाहै।कविकहताहैकियहदेशऔरयहधरतीहमारीहै,औरहमइसधरतीकेलालहैंयानिइसधरतीकीसंतानहैं।हम एक नई दुनिया बसाएँगे और नया इंसान बनाएँगे।यानिअभीजिसदुनियाकोहमदेखतेसमझतेहैंउसमेंहमआमूलचूलसुधारकरेंगेऔरलोगोंकोबेहतरइंसानबनाएँगे।उसनईदुनियामेंसुखहीसुखहोगाऔरइंसानकीमेहनतकीसहीकीमतमिलेगी।नईसोचऔरनईउम्मीदोंकीरोशनीलेकरहमसमयकोएकनयारास्तादिखाएँगे।

एक करेंगे हम जनता को, सीचेंगे समता ममता को,
नयी पौध के लिए पहन कर जीवन की जयमाल
रोज त्योहार मनाएँग़े।

हमजनताकोएकताकेसूत्रमेंबाँधदेंगेऔरउनकेबीचकेभेदोंकोमिटादेंगे।हमनईसफलताओंकास्वागतकरनेकेलिएजीवनकेजोशसेभरकररोजत्योहारमनाएँगे।जबहरदिनखुशियोंसेभराहोगातोयहकिसीत्योहारसेकमनहींहोगा।

सौ-सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे
दूध पूत के लिए बदल देंगे तारों की चाल
नया भूगोल बनाएँगे, नया संसार बनाएँगे।

हमारीमेहनतसेधरतीपरस्वर्गजैसामाहौलहोगाजहाँसूरजकीकिरणोंसेसोनेकीबारिशहोगी।यानि हर तरफ धन धान्य और हर्षोल्लास होगा।आनेवालेभविष्यकेलिएहोसकातोहमतारोंकीचालतकबदलदेंगेयानिअसंभवलगनेवालेकार्यभीकरदेंगे।उसके बाद हम बिलकुल ही नई दुनिया बनाएँगे।

कवितासे

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़कर उत्तर दो

(hk) " नया संसार बसाएँगे, नया इंसान बनाएँगे। "
तुम्हारेविचारसेनयासंसारबसानेऔरनयाइंसानबनानेकीजरूरतहैयानहीं吗?कारण भी बताओ।

उत्तर:आजदुनियामेंहरजगहस्वार्थऔरबेईमानीबढ़गईहै।संप्रदायऔरजातिकेनामपरलोगएकदूसरेकोमरनेमारनेपरउतारुहोजातेहैं।इसलिएमुझेलगताहैकिआजएकनयासंसारबनानेकीऔरनयाइंसानबनानेकीबहुतजरूरतहै।

()“रोज त्योहार मनाएँगे।”
तुम्हारेविचारसेक्यारोजत्योहारमनानाउचितहै吗?क्यों吗?

उत्तर:यहाँ पर त्योहार का भावात्मक अर्थ लिया गया है।त्योहार का मतलब है जब हर तरफ खुशहाली हो।आदमीत्योहारतभीमनासकताहैजबउसकेपासभरपूरखुशियाँहों।इसलिएइसकवितामेंरोजत्योहारमनानेकीबातसर्वथाउचितहै।

() सौ सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे।
दूध पूत के लिए बदल देंगे तारों की चाल।”
क्या ऊपर लिखिए बातें संभव हो सकती हैं?कारण भी पता करो?

उत्तर:आजदुनियाकेकईविकसितदेशहैंजहाँमानवजीवनखुशहालीकेचरमपरहै।ऐसेस्थानोंपरलोगोंनेसचमुचअपनीकिस्मतबदलदीहैयानितारोंकीचालयाग्रहनक्षत्रोंकीदशाबदलदीहै।आजभारतनेभीआर्थिकक्षेत्रमेंकाफीतरक्कीकरलीहै।इसलिएइनपंक्तियोंमेंलिखीबातेंसंभवहोसकतीहैं।

() कवि ' हम धरती के लाल ' ही क्यों कहना चाहते हैं?

उत्तर:यहाँ पर धरती के लाल का मतलब है धरती की संतान।यदियहधरतीहीनहोतीतोहमाराअस्तित्वभीनहींहोताहै।इसलिएकविने”हमधरतीकेलाल”काइस्तेमालकियाहै।



半岛公司背景

Baidu
map