7 हिंदी दूर्वा
अभी अभी थी धूप, बरसने
लगा कहाँ से यह पानी
किसने फोड़ घड़े बादल के
की है इतनी शैतानी।
इसकवितामेंसुभद्राकुमारीचौहाननेऐसेमौसमकावर्णनकियाहैजबघनेबादलआजातेहैं,बिजलीचमकनेलगतीहैऔरफिरतेजवर्षाहोनेलगतीहै।इस कविता में माँ बेटी के बीच संवाद चल रहा है।छोटीबच्चीपूछतीहैकिअभीतोतेजधूपथीफिरकिसनेशरारतमेंबादलकेघड़ेफोड़दियेजिससेपानीबरसनेलगा।
सूरज ने क्यों बंद कर दिया
अपने घर का दरवाजा
उसकी माँ ने भी क्या उसको
बुला लिया कहकर आजा।
बच्चीपूछतीहैकिसूरजनेअपनेघरकादरवाजाक्योंबंदकरदिया।ऐसालगताहैकिसूरजकीमाँनेउसेवापसघरबुलालियाहै।
जोर-जोर से गरज रहे हैं
बादल हैं किसके काका
किसको डाँट रहे है, किसने
कहना नहीं सुना माँ का।
बादल काका जोर-जोर से गरज कर किसको डाँट रहे हैं।लगताहैकिसीबच्चेनेअपनीमाँकाकहनानहींसुनाहै।
बिजली के आँगन में अम्माँ
चलती है कितनी तलवार
कैसी चमक रही है फिर भी
क्यों खाली जाते हैं वार।
बच्चीपूछतीहैकिबिजलीकेआँगनमेंइतनीतलवारेंक्योंचलरहीहैं।बच्चीकोआश्चर्यहोरहाहैकिइतनीतलवारेंचलरहीहैंफिरभीउनकेवारखालीक्योंजारहेहैं।
क्या अब तक तलवार चलाना
माँ वे सीख नहीं पाए
इसीलिए क्या आज सीखने
आसमान पर हैं आए।
लगताहैकिबिजलीकेबच्चेअबतकतलवारचलानानहींसीखपाएहैं।इसलिए वे आज अभ्यास के लिए आसमान पर आए हैं।
एक बार भी माँ यदि मुझको
बिजली के घर जाने दो
उसके बच्चों को तलवार
चलाना सिखला आने दो।
बच्चीकहतीहैकिमाँउसेबिजलीकेघरजानेकीअनुमतिदेदेताकिवहबिजलीकेबच्चोंकोतलवारचलानासिखादे।
खुश होकर तब बिजली देगी
मुझे चमकती सी तलवार
तब माँ कोई कर न सकेगा
अपने ऊपर अत्याचार
बच्चीकोयहआशाहैकिबिजलीखुशहोकरउसेचमकतीतलवारदेदेगी।उसकेबादबच्चीऔरउसकेपरिवारउसकेसमाजपरकोईअत्याचारनहींकरपाएगा।
पुलिसमैन अपने काका को
फिर न पकड़ने आएँगे।
देखेंगे तलवार दूर से ही
वे सब डर जाएँगे।
जबबच्चीकोतलवारमिलजाएगीतोपुलिसवालेउसकेकाकाकोपकड़नेनहींआएंगेक्योंकितलवारदेखकरवेदूरसेहीडरजाएँगे।
अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्दी से पहुँचाना।
बच्चीकहतीहैकियदिमाँयहचाहतीहैकिकाकाकभीजेलनजाएँतोवहबच्चीकोजल्दीसेबिजलीकेघरपहुँचादे।
काका जेल न जाएँगे अब
तुझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार
यहसुनकरमाँकहतीहैकिवहउसेतलवारजरूरदिलादेंगीताकिकाकाफिरसेजेलनजाएँ।लेकिनमाँबच्चीसेकहतीहैकिवहबिजलीकेघरजानेकाविचारअपनेदिमागसेनिकालदे।
इसतरहसेइससरलसीलगनेवालीकविताकेमाध्यमसेसुभद्राकुमारीचौहाननेउसकालकाचित्रउताराहैजबहमारेदेशपरअंग्रेजोंकाशासनहुआकरताथा।उससमयअंग्रेजीसरकारयहाँकेलोगोंपरतरहतरहकेजुल्मकरतीथी।उसजुल्मकीसहजप्रक्रियाकेरूपमेंकईबच्चोंकामनभीक्रांतिकारीभावनाओंसेभरजाताथा।
प्रश्न 1: सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया?
उत्तर:जबबच्चोंकोखेलतेखेलतेबहुतदेरहोजातीयाफिरशामहोजातीतोउनकीमाँउन्हेंघरबुलालेतीहैं।ऐसे ही सूरज की माँ ने उसे बुला लिया होगा।
प्रश्न2:बादलकाकाजोर——जोरसेक्योंडाँटरहेहैं吗?
उत्तर:लगता है किसी ने अपनी माँ का कहना नहीं माना है।बादल काका इसलिए जोर-जोर से डाँट रहे हैं।
प्रश्न3:बिजलीकेबच्चोंकेवारखालीक्योंजारहेहैं吗?
उत्तर:बिजली के बच्चे अभी तलवारबाजी में अनाड़ी हैं।इसलिए उनके वार खाली जा रहे हैं।
प्रश्न 4: लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?
उत्तर:लड़कीकोलगताहैकेबिजलीकेबच्चेतलवारचलानानहींजानतेऔरवहउन्हेंतलवारचलानासिखासकतीहै।इसलिए वह बिजली के घर जाना चाहती है।लड़कीकोयहउम्मीदहैकिफिरखुशहोकरबिजलीउसेएकतलवारदेगीजिससेवहअपनेदेशकीरक्षाकरपाएगी।
प्रश्न5:बिजलीकेघरमेंतलवरचलानाकौनसीखरहाहै吗?
उत्तर:बिजली के बच्चे
半岛公司背景